स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं यातायात जागरुकता अभियान हुआ सम्पन्न

रा से यो इकाई अमोरा के तत्वाधान में सत्र का दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं यातायात जागरुकता अभियान सम्पन्न

 

अमोरा।   शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा की रा से यो इकाई के तत्वाधान में ग्राम अमोरा में रक्तदान शिविर और यातायात जागरुकता अभियान का आयोजन विश्वधारम रक्तमित्र छत्तीसगढ़ संस्थान एवं ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया । शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त संग्रहित कर थैलीसीमिया ,सिकलिंग और रक्त केंसर पीड़ित बच्चों को निःशुल्क प्रदान करने के लिए बिलासा ब्लड बैंक को प्रदान किया गया। 55 लोगों का रक्त समूह परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका आरती सिंह थीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है,रक्त की नई कोशिकाएं बनने से रक्त शुद्ध होता है तथा रक्त विकार दूर होते हैं सभी स्वस्थ महिला एवं पुरषों को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके रक्तदान से कम से कम 4 लोगों को जीवन दान मिल सकता है उन्होंने आयोजक संस्था के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि अभी तक ऐसे आयोजन शहरी इलाकों में होते थे आयोजकों ने इसे गांवोंतक पहुचा कर जनजागृती फैलाने का अनुसरणीय कार्य किया है। यातायात जागरण के लिए उन्होंने वाहन सावधानी से चलाने, यातायातके नियमो का पालन करने की अपील की इस अवसर पर संस्थान के द्वारा दोपहिया चालकों जिन्होंने रक्तदान किया उन्हें हेलमेट भी प्रदान किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य आशीष मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव, विश्वारम्भ रक्तमित्र संस्थान के चंद्रकांत साहू , अजय यादव , अर्जुन साहू ने उल्लेखनीय भूमिका अदा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अमोरा की उपसरपंच  सुधा नवल सिंह ने किया इस अवसर पर पंच महेंद्र दुबे, महेंद्र निर्मलकर, रोहित सारथी,आलोक केडिया,मोनू नामदेव,संतोष शर्मा,चिराग शर्मा ,  मेघा दुबे ,तुषार दुबे,आर के पी तिवारी , सूरज साहू ,जगदीश दुबे पंच ,  रामलाल साहू,उत्तरा साहू , विष्णु दयाल सोनी , अमेरिका सोनी ,रा से यो स्वयंसेवक उर्वशी , संध्या , मोनिका , आलोक , गोपी , प्रशांत ,प्रकाश , दीपक राय , प्रिंस ,दीपक यादव ,तुलसीराज , सुरेश पटेल , हर्ष विश्वकर्मा सहित पंच गणों ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी रा से यो ने किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!