केबल तार चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

केबल तार चोरी करने वाले 02 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से केबल तार कीमती 15000 रूपया किया गया बरामद
आरोपियों के विरूद्ध धारा धारा 41(1-घ) जाफौ/379,34 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही
आरोपी आशुतोष मिरी उम्र 23 वर्ष एवं राजू मिरी उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बम्हनीन को दिनांक 13.03.23 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

जांजगीर चांपा।   अकलतरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अकलतरा रेल्वे स्टेशन के पास दो व्यक्ति काले रंग का बिजली का मोटा केबल तार रखकर बेचने की फिराक में घुम रहे है जिस पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ बताये गये दोनो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम आशुतोष मिरी और दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम राजू मिरी निवासी बम्हनीन का होना बताया गया। जिनको तार के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने एवं चोरी के होने का संदेह होने पर दोनों के कब्जे से क्रमशः 300 मीटर एंव 250 मीटर लम्बा मोटा केबल तार कीमती करीबन 15000/रु बरामद किया गया।
आरोपी आशुतोष मिरी उम्र 23 वर्ष एवं राजू मिरी उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बम्हनीन के विरुध्द धारा 41(1-घ) जाफौ/379,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को दिनांक 13.03.23 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, प्र.आर. दोमनिक तिग्गा, बृजपाल बर्मन का योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!