शाकंभरी महोत्सव , कार्यकर्ता मिलन, एवं पत्रकार सम्मान समारोह ग्राम भैंसो मे हुआ संम्पन्न

शाकंभरी महोत्सव , कार्यकर्ता मिलन, एवं पत्रकार सम्मान समारोह ग्राम भैंसो मे हुआ संम्पन्न

पामगढ़ ।  भव्य शाकंभरी महोत्सव कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मान समारोह ग्राम भैंसों में किया गया जिसमें कार्यकर्ता एवं आमजन द्वारा स्थानीय प्रत्याशी का मांग किया गया एवं वरिष्ठ नेतागण के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराने का मांग किया गया । शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत भैसो में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में गौड़ खनिज विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में जांजगीर जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी, राघवेंद्र प्रताप जिला अध्यक्ष, गोरेलाल बर्मन, ब्यास कश्यप, ज्योति किशन, नारायण खंडेलिया , शेष राज हरबंस, पुष्पा पाटले, ललित नायक, ओंकार रायसागर, दिग्गज नेता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 200 से अधिक पत्रकारों का साल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र पौधा देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से गिरीश देवांगन ने कहा कि हमारी सरकार घोषणा पत्र के आधार पर सभी की मांगे पूरा कर रही है और शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का आप सभी लाभ ले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बीस लाख रूपये तक इलाज की सुविधा दे रहे है सरकार, महिलाएं बिहान योजना से लाभ ले रही है। गौठान में सरकार गोबर खरीदी के माध्यम से आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर रहे है। शाकंभरी बोर्ड कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल ने कहा कि किसान सब्जी लगाकर देखे डेढ़ महीने में 3 गुना मुनाफा का लाभ मिलता है। कार्यक्रम में क्षेत्र के कार्यकर्ता संग्राम सिंह यादव, राज कपूर साहू, रितेश निर्मलकर, फिरत पटेल, साखीराम कश्यप, लहुरमन साहु, राधेश्याम साहू, लघु कश्यप में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं समाज से आनंद राम पटेल प्रमोद पटेल मोती पटेल सुरेंद्र पटेल कृपासिंधु पटेल रामचंद्र पटेल गीता राम पटेल जवाहर पटेल शोभाराम पटेल राजेश्वर पटेल व्यास पटेल गुरु प्रसाद पटेल संतोष पटेल नंदलाल पटेल रामफल पटेल भुनेश्वर पटेल अशोक पटेल हरिहर पटेल प्रभु दयाल पटेल डॉक्टर सियाराम पटेल रामनाथ पटेल जेके पटेल गणेश राम पटेल भगवती पटेल एवं समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी, सामाजिक, कार्यकर्ता ,महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!