रोजगार दिवस में दी गई मनरेगा श्रमिकों को बढ़ी हुई मजदूरी दर की जानकारी मनरेगा योजना के तहत 1 अप्रैल से अब मजदूरों को 221 रुपए प्रति दिवस के दर से होगा भुगतान

रोजगार दिवस में दी गई मनरेगा श्रमिकों को बढ़ी हुई मजदूरी दर की जानकारी मनरेगा योजना के तहत 1 अप्रैल से अब मजदूरों को 221 रुपए प्रति दिवस के दर से होगा भुगतान

अमृत सरोवर के तहत तालाब निर्माण, वृक्षमाला नदी तट संरक्षण के तहत होने वाले आयोजन की दी गई जानकारी

जांजगीर चांपा 11 अप्रैल 2023 / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विगत दिनों रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में मनरेगा श्रमिकों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी दर 221 रुपए प्रति दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब निर्माण की जानकारी के साथ ही वृक्ष माला नदी तट संरक्षण के तहत होने वाले आयोजन की ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ ज्योति पटेल ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ एवं मनरेगा के समस्त कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिमाह रोजगार दिवस आयोजित करने और मनरेगा के दिशा निर्देशों की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए है। विगत दिवस आयोजित रोजगार दिवस के माध्यम से मजदूरों को 1 अप्रैल 2023 से बढ़ी हुई मजदूरी दर से अवगत कराया गया। इसके साथ ही मजदूरों को आधार बेस्ड मजदूरी भुगतान, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम आदि से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत बलौदा कार्यक्रम अधिकारी  ह्रदय शंकर ने ग्राम पंचायत कोसमंदा में रोजगार दिवस आयोजन में पहुंचकर मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पहरिया में भी आयोजन हुआ। जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत पलसदा में रोजगार दिवस आयोजन किया गया। जनपद पंचायत मालखरौदा की ग्राम पंचायत मुक्ता में रैली निकालकर रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer