महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा एवं चौकी पंतोरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा एवं चौकी पंतोरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

 

जांजगीर चांपा ।  पीडिता द्वारा चौकी पंतोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मोनू गोस्वामी इसके पति के निधन के बाद से इस पर गलत नजर रखता है। दिनांक 04-05-2023 को पीड़िता अपने घर मे थी तो आरोपी आकर पीड़िता को बेईज्जती करने की नियत से हाथ बांह पकड़कर छेड़खानी किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 158/2023 धारा 354,506बी भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी मोनू उर्फ भूनेश गोस्वामी उम्र 29 वर्ष निवासी भाठापारा खैजा को दिनांक 13-05-2023 को बलौदा में थाना चौक के पास घेराबन्दी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि दिलीप सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, आर0 संदीप मरावी, रमेश नेताम एवं श्याम राठौर का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer