



दुष्कर्म के एक आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी अर्जुन जगत निवासी परसाहीनाला को दिनांक 25.05.23 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में।
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 153/23 धारा 376,506 भादवि 04 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध
जांजगीर चांपा। पीड़िता द्वारा दिनांक 23.05.23 को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अर्जुन जगत पीड़िता से जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसका वीडियों बना लिया था एवं पीड़िता को उक्त वीडियों को दिखाकर अपने पास बुलाता था एवं नहीं आने पर जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 153/23 धारा 376,506 भादवि 04 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी अर्जुन जगत उम्र 25 वर्ष निवासी परसाही नाला को साईबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर पोड़ी दल्हा से दिनांक 25.05.23 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि सियाराम यादव, आर. विरेश सिंह, विवेक सिंह, रोहित कहरा एवं विवेक सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।