जनदर्शन में अपर कलेक्टर नें प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

जनदर्शन में अपर कलेक्टर नें प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

जनदर्शन में कुल 105 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा 29 मई 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमलोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज तहसील बलौदा में पनौरा निवासी भानूप्रकाश आदिले द्वारा सहायता राशि हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया उनके पुत्र की अग्निदुर्घटना में मृत्यु हो जाने गई है जिसका सहायता राशि स्वीकृत नहीं हो रहा है। जिस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाई करते हुए संबंधित तहसीलदार को फोन लगाकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अकलतरा विकासखंड के दिव्यांग विजय कुमार द्वारा ट्राय सायकिल प्रदाय करने का आवेदन लेकर पहंचे। जिस पर अपर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इसके साथ ही में ग्राम पंचायत भिलाई के आश्रित ग्राम झर्राडीह के सरपंच द्वारा मुक्तिधाम से बेजा कब्जा हटवाने, देव किरारी तरौद के कार्तिकराम व महारथी द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर विक्रय किए जाने के शिकायत, ग्राम खोखरा निवासी विजय राठौर द्वारा उनके घर सामने अवैध रूप से किये गये बेजा कब्जा हटवाने, तहसील जांजगीर के ग्राम पाली निवासी  बीरस द्वारा सहायता राशि दिलाने, नवागढ़ ब्लाक के पीथमपुर निवासी  सावित्री पाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पचरी के सरपंच किरण भारद्वाज द्वारा मानदेय दिलाने, ग्राम खोखरा निवासी  मोहित राम बरेठ ने स्कूल के प्रचार्य द्वारा टीसी नहीं प्रदान करने की शिकयत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर अपर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा बिजली हॉफ योजना का लाभ दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता सहित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!