पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ेसर में अलग अलग जगह से जुआ खेलने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

 पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ेसर में अलग अलग जगह से जुआ खेलने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

 

 

पामगढ़ 23 नवंबर 2023/

(01) शत्रुघ्न धीवर उम्र 34 साल निवासी धनेली थाना पामगढ़

(02) रघुनंदन धीवर उम्र 35 साल निवासी धनेली थाना पामगढ़

(03) संदीप बरेठ उम्र 25 साल निवासी भडेसर थाना पामगढ़

(04) आकाश साहू उम्र 28 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़

(05) घनश्याम वैष्णव उम्र 30 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़

(06) राहुल सिंह उम्र 32 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़

(07) ईश्वर यादव उम्र 32 साल निवासी भडेसर थाना पामगढ़

(08) श्रीकांत राठौर उम्र 32 साल निवासी धनेली थाना पामगढ़

(09) जगदेव सूर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी धनेली थाना पामगढ़

(10) शिवकुमार देवांगन उम्र 40 साल निवासी खोखरा थाना जांजगीर

(11) मनीष यादव उम्र 21 साल निवासी भडेसर थाना पामगढ़

(12) आकाश साहू उम्र 25 साल निवासी भडेसर थाना पामगढ़

(13) राधेश्याम कस्यप उम्र 24 साल निवासी कूटरा थाना पामगढ़

(14) संजय यादव उम्र 32 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़

आरोपियों के कब्जे से जुमला कुल नगदी 24,580/ रूपये एवं दो गड्डी ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया

आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही

थाना पामगढ़ पुलिस को दिनांक 22.11.2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम भड़ेसर नाला तरफ अलग अलग जगह में कुछ लोग रुपए पैसा का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत नामक, काट पत्ती जुआ खेल रहे है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) शत्रुघ्न धीवर निवासी धनेली (02) रघुनंदन धीवर निवासी धनेली (03) संदीप बरेठ निवासी भडेसर (04) आकाश साहू निवासी सेमरा (05) घनश्याम वैष्णव निवासी सेमरा (06) राहुल सिंह निवासी सेमरा (07) ईश्वर यादव निवासी भडेसर
(08) श्रीकांत राठौर निवासी धनेली (09) जगदेव सूर्यवंशी निवासी धनेली (10) शिवकुमार देवांगन निवासी खोखरा (11) मनीष यादव निवासी भडेसर (12)
आकाश साहू निवासी भडेसर (13) राधेश्याम कस्यप निवासी कूटरा (14) संजय यादव निवासी सेमरा को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे जुमला कुल नगदी 24580/ रूपये एवं दो गड्डी ताश, बोरी फट्टी जप्त किया जाकर थाना पामगढ़ में आरोपियों के विरूद्ध दो प्रकरण अलग – अलग अपराध क्रमांक 488/23, एवम 489/23 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम छ.ग. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि सुनील टैगोर, सउनि डिकसेना, एवम थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!